भटगांव: नगर भटगांव की गौरवपथ साकार होने की कागार पर…

भटगांव/ नगर पंचायत भटगांव में गौरव पथ को साकार करने में नगर पंचायत भटगांव के जनप्रतिनिधियों ने अपनी दृढ़ निश्चयी होकर अपनी पूरी टीम के साथ लगन एवं ईमानदारी से इस गौरवपथ को लाने में अथक प्रयास किया जो आज साकार होने की कगार पर है पिछले 3-4 वर्ष से नगर पंचायत भटगांव में गौरव पथ निर्माण कार्य प्रशासनिक प्रक्रिया के चलते अधर में लटका हुआ था। किंतु यह जनप्रतिनिधियों का कड़ी मेहनत एवं लगन का नतीजा है की यहां की जनता को गौरव पथ में चलने का सौभाग्य नसीब हो रहा है भले ही इसे पूर्णरूप में आने में अभी समय है किंतु कार्य बड़ी शीघ्रता के साथ एवं उच्च गुणवत्ता वाली गौरवपथ निर्माण कार्य यह भटगांव -चांपा मार्ग में किया जा रहा है।जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है नगर भटगांव को विकास की और ले जाने में नगर पंचायत भटगांव के जनप्रतिनिधियों की समूह का विशेष योगदान रहा है। गौरवपथ को फोर लाइन की तर्ज पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो चुका है। डिवाइडर और लाइट का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। इसके बन जाने से नगर भटगांव का स्वरूप ही बदल जाएगा।