भटगांव। मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा विशेष शिविर का आयोजन..

भटगांव। नगर पंचायत भटगांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यरत सफाई दीदियों के लिए उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा विशेष शिविर का आयोजन माणिकंचन केंद्र (सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) सेंटर में किया गया जहां उनके स्वास्थ्य जांच के साथ साथ खून की जांच एवं टिटनेस का टीका लगाया गया एवं दवाइयां भी दी गई।
वर्तमान में नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 26 स्वच्छता दीदी एवं कर्मचारी कार्यरत है। इस शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेश सिंह, जिला समन्वयक शुभम नायक,एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर सनत मिश्रा उपस्थित थे।
नगर पंचायत में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल यूनिट द्वारा प्रति माह 24 शिविर आयोजित की जाती है।जहां इस योजना से भटगांव निवासी लाभान्वित हो रहे है वहीं दूसरी ओर प्रति माह मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सफाई दीदियों की स्वास्थ्य की जांच की जाती है साथ ही साथ प्रति 3 माह में टिटनेस का टीकाकरण भी किया जाता।