भटगांव
भटगांव। क्षेत्र 12 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुशीला मारुति साहू ने की धाराशिव में चुनावी प्रचार, लोगो का मिल रहा समर्थन…

भटगांव । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुशीला मारुति साहू (नगरदा वाले) को जनता का समर्थन मिल रहा है।
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुशीला मारुति साहू सोमवार को धाराशिव , चुरेला , जमगहन, डोकरीडीह , सहित आसपास की गांव में जाकर चुनावी प्रचार की और अपने चुनाव चिन्ह छाता छाप में वोट देकर विजयी बनाने की अपील जनता से की।
इस दौरान उनके समर्थक और संबंधित गांव के आम जन चुनावी प्रचार में शामिल रहे।