भटगांव। डॉ चंद्रकिरण साहू ने क्लियर की एफएमजीई एग्जाम ..लोगो ने दी बधाई..

भटगांव । नगर भटगांव के होनहार छात्रा डॉ चंद्र किरण साहू (रोशनी) एवं डॉ इंदु साहू ने आर्मेनिया से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर भारत में प्रैक्टिस करने हेतु एफएमजीई एग्जाम (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन) प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की वे दोनों बहन शुरू से होनहार थे । ये दोनों कामता प्रसाद साहू पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़ एवं प्रधान पाठक एवं श्रीमती सोमवती साहू शिक्षक की सुपुत्री है इन्होंने तन मन धन से अपने दोनों पुत्रियों की पढ़ाई में ध्यान दिए ।
इसकी उपलब्धि पर केवल प्रसाद साहू श्रीमती लीलावती साहू बड़े पापा बड़े मम्मी , कामता प्रसाद साहू, श्रीमती सोमवती साहू पापा मम्मी , बुद्धेश्वर साहू , श्रीमती सावित्री साहू , चाचा चाची , रामदुलार साहू श्रीमती नीलिमा साहू, चाचा चाची,द्वारिका साव , श्रीमती जमुना साव बड़े पापा बड़े मम्मी , भागवत साहू मामा , मुकेश साहू श्रीमती चंद्रिका साहू, चाचा चाची ,हेमंत साहू श्रीमती मीरा साहू , चाचा चाची, डॉ पुष्पेंद्र साहू , लक्ष्मीकांत साहू , पायल साहू , प्रशांत साहू , तारिणी साहू , पंकज दुबे प्रधान पाठक, जीवन रजक व्याख्याता, अजय देवांगन , रेखा देवांगन व्याख्याता, आदि ने बधाई दिए ।