बिलाईगढ़। ग्राम जेवराडीह के सैकड़ों ग्रामीण ने पूर्व सरपंच, सचिव , इंजीनियर , एसडीओ पर कार्यवाही मांग को लेकर SDM को सौंपे ज्ञापन, जेवरादाई मंदिर के नाम पर लाखों रुपए की फर्जी आहरण..

बिलाईगढ़ । ग्राम जेवरा डीह के सैकड़ों ग्रामीण ने खोली पूर्व सरपंच समारू सिदार , सचिव सुनाउ साहू , इंजीनियर कृष्ण कुमार खूंटे , एसडीओ आकाश देवांगन पर कार्यवाही की मांग को लेकर मोर्चा । ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग को लेकर SDM बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपे है।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत सिंघीचुवा के आश्रित ग्राम जेवरडीह में पूर्व सरपंच समारू सिदार ने जेवरादाई मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर 394000 रुपए राशि बिना काम कराए निकाल ली है। जबकि ग्रामवासियों ने मंदिर की निर्माण चंदा कर श्रमदान कर की है।

पूर्व सरपंच समारू सिदार ने सचिव , इंजीनियर, एसडीओ की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की है। इसी पर कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन सौंपा है।
जिस पर एसडीएम डॉक्टर वर्षा बंसल ने ग्रामीणों को जांच कर कार्यवाही करने की आश्वाशन दी है।