सरसिंवा

सरसीवा। बेलादुला पुलिस के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धोबनी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया..

सरसीवा।  पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात नियमों के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता अभियान चलाने सभी थाना/ चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बेलादुला थाना सरसींवा के नेतृत्व में आज दिनांक 16/01/2025 को चौकी बेलादुला थाना सरसींवा पुलिस के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धोबनी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया ।

चौकी प्रभारी संजय नायक ने बताया दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु व दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट व सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से व अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है,

इसलिए बाइक व कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट व सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है। साथ ही चौकी प्रभारी ने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया गया। और साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी संजय नायक , प्र. आर. 15 नरेंद्र साहू एवं नागरिक गण शामिल रहे।

IMG-20241117-WA0015
IMG-20211013-WA0029
Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
flex mix 23
0987 s m
IMG-20241117-WA0015 IMG-20211013-WA0029 Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 flex mix 23 0987 s m

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking