सरसिंवा
सरसीवा।ग्राम पंचायत गाताडीह के युवा चेहरा अमर सिंह नेताम सरपंच पद के लिए लडेगे चुनाव, जनता का मांगा समर्थन…

सरसीवा। समाज सेवी युवा मृदुभाषी सरल सहस व्यक्तित्व के धनी अमर सिंह नेताम इस बार चुनावी मैदान मे होंगे ।
अमर सिंह नेताम ने मिडिया से कहा कि गाँव मे बहुत से विकास कार्य अधुरे है। शिक्षा से लेकर मुलभुत सुविधा आम जन तक पहुचाना जरुरी है। जनता कि आशीर्वाद से इस बार ग्राम पंचायत गाताडीह पंचायत से सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल करुगा।
जनता जनार्दन ही जीत हार तैय करता है। गाताडीह कि जानत पर मुझे पुरा विश्वास है। मुझे आशीर्वाद जरुर देगा।