सरसिंवा
सरसीवा।बड़े भजन मेला मुड़पार में शमिल हुए पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, ली राम राम की आशीर्वाद ..

सरसीवा। बिलाईगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय रामनामी समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बड़े भजन मेला मुड़पार (सरसीवा) में शामिल होकर राम राम की पूजा अर्चना कर अंचल की खुशहाली की कमाना की। इस मौके पर सरसीवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पंकज चन्द्रा, शंकर नारंग, स्माइल खान, संतन मानिकपुरी, पीलू राम टंडेल , मोनू कृष्णा , यज्ञेय, लक्ष्मण यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जन शामिल रहे।