भटगांव। निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेश दुबे के जीत में जश्न,ढोल- नगाड़ों पर थिरके कार्यकर्ता, विजय जुलूस में गूंजे प्रवेश दुबे जिंदाबाद के नारे

भटगांव 15 फ़रवरी 2025/ नगर पंचायत भटगांव के नगरीय निकाय चुनाव का आज परिणाम घोषित किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक एक के निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेश दुबे ने शानदार तीन सौ उन्तीस मत प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल किया जीत के बाद वार्ड क्रमांक एक के सभी मतदाताओं कार्यकर्ताओं ने जीत का भव्य जश्न मनाया वहीं जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की गूंज और अबीर गुलाल उड़ाकर जीत का उत्सव मनाया कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर नृत्य भी किया।
यह जुलूस श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव से सुरु होकर साईं मंदिर भटगांव पहुंचा पूरे रास्ते निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेश दुबे के समर्थकों ने “प्रवेश दुबे जिंदाबाद” के नारों से महौल को जोश से भर दिया वहीं नगर पंचायत भटगांव के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान निर्दलीय पार्षद प्रवेश दुबे ने कहा कि नगर पंचायत भटगांव वार्ड क्रमांक 01 के देवतुल्य जनता ने अपने वार्ड में विकास कराने वाले नेतृत्व को पसंद किया है यह केवल एक चुनावी जीत नहीं है बल्कि विकास के प्रति एक विचार धारा की जीत है भटगांव वार्ड क्रमांक एक के देवतुल्य जनता ने विकास के लिए मतदान किया वहीं नगर पंचायत भटगांव वार्ड क्रमांक एक के जनताओं ने विकास विरोधी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञों को इस जीत से सबक सिखाया और वार्ड क्रमांक एक के जनताओं ने यह सिद्ध कर दिया कि यह जीत सत्य पर असत्य की जीत है झूठे वादों और झूठी राजनीति से जनता को बहुत दिनों तक बरगलाया नहीं जा सकता है। नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक एक की पार्षद की यह जीत ऐतिहासिक जीत है इस जीत का जश्न पूरे वार्डवाशियो ने मनाया है वार्ड में विजय जुलूस के साथ साथ आतिशबाजी अबीर गुलाल उड़ाया गया तो वही सभी ने जीत की खुशी में एक दूसरे को लड्डू मिठाईयां भी खिलाई ईस जीत पर नवनियुक्त पार्षद प्रवेश दुबे ने कहा कि यह जीत नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक एक के जनताओं का है सभी जनता जनार्दन बधाई के पात्र हैं।जिन्होंने खुलकर एक निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी पर भरोसा करके जीत का ताज पहनाया।
बंटी मिठाई,फोड़े पटाखे –नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेश दुबे की शानदार जीत से कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल छा गया जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जहां एक-दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी,वहीं लोगों ने मिठाईयां बांट निर्दलीय प्रत्याशी के जीत के प्रति अपनी खुशियां व्यक्त की जैसे ही निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेश दुबे को जीत मिली कार्यकर्ता ख़ुशी से झूम उठे।कार्यकर्ताओं द्वारा ताबड़तोड़ आतिशबाजी की गई। वहीं वरिष्ठ पत्रकार रूपनारायण ठाकुर ने कहा कि भटगांव नगर पंचायत वार्ड क्रमांक एक के जनता ने झूठी और विकास विरोधी पूर्व नेतृत्व को उखाड़ फेंका है। निश्चित तौर पर जनता ही बधाई के पात्र है।झूठे वादों के आधार पर कोई भी नेतृत्व ज्यादा वक्त तक जनता को मूर्ख बनाकर उसके अधिकारोँ का दोहन नहीं कर सकती अगर लोग नेतृत्व प्रदान करते हैं।तो गद्दी से उखाड़ने का काम भी जनता ही करती है।विकास के नाम पे झूठे वादे करके जो भी नेतृत्व करेगा ओ जनता के द्वारा उखाड़ कर फेंक दी जाएगी। जिसे नगर पंचायत वार्ड क्रमांक एक के जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेश दुबे के प्रति विश्वास जता कर बताया है इसलिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और वार्ड क्रमांक एक के देवतुल्य जनताओं का सुक्रिया अदा करता हूं।वहीं आज के भव्य विजय जुलूस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रूप नारायण ठाकुर,लाला ठाकुर, किशोर निराला, इलू वैष्णव,सुध राम यादव,दीपक साहू,प्रेम केशरवानी एवं सैकड़ों मतदाता कार्यकर्ता उपस्तिथ थे