भटगांव: शराब माफिया चढ़ा आबकारी टीम के हत्थे :उपनिरीक्षक विपिन पाठक द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही..

भटगांव :- आबकारी आयुक्त सह सचिव आर. संगीता के निर्देश के तारतम्य में तथा जिला कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमति सोनल नेताम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में अवैध शराब के आसवन परिवहन भंडारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आबकारी वृत्त बिलाईगढ़ के द्वारा अवैध मदिरा परिवहन करने पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया l
आबकारी टीम गस्त के दौरान वृत प्रभारी बिलाईगढ़ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डेरा से बेलटिकरी की ओर बिना नंबर प्लेट लगे दो पहिया वाहनों से मदिरा परिवहन किया जाता है इसी क्रम में आज टीम के साथ नकटीडीह बेलटीकरी मार्ग में ग्राम डुरूमगढ़ में जाकर आने वाले संदिग्ध दो पहिया वाहन की जांच करने की कार्यवाही की गई l आबकारी टीम के द्वारा एक बिना नंबर प्लेट का बजाज पल्सर एन एस दो पहिया वाहन को रुकवाया गया तथा वाहन चालक से पूछताछ की गई वाहन चालक ने अपना नाम उमेशदास मानिकपुरी होना बताया तब उनको सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी देने के लिए कहा गया गवाहों के समक्ष उनकी पूर्वानुमति से उनकी तथा उनके द्वारा प्रयुक्त वाहन में रखे प्लास्टिक बोरी की विधिवत तलाशी ली गई तलाशी में बोरी में एक सफेद रंग के बड़ी पालीथीन में भरा 10.0 लीटर कच्ची महुआ शराब के समान तरल को बरामद किया गया पूछताछ करने पर वाहन चालक ने बताया कि यह मदिरा विक्रय करने के लिए के जा रहा है बरामद तरल को मौके पर गवाहों के समक्ष विधिवत परीक्षण करने पर उसे कच्ची महुआ शराब होना पाए जाने पर सीलबंद कर मदिरा एवं मदिरा परिवहन में प्रयुक्त दो पहिया वाहन को कब्जा आबकारी लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध छ ग़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2)59(क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है l
आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा आबकारी उप निरीक्षक विपिन कुमार पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक फागुलाल टण्डन एवं सुरक्षा गार्ड लोचन साहु का विशेष योगदान रहा |