
भटगांव। राज्य में धान खरीदी 14 नवंबर से प्रारंभ हो रहे है। इसकी तैयारी को लेकर प्रशासन के अमले धान खरीदी केंद्र पहुंच कर जायजा लिए है।
इसी के मद्देनजर बिलाईगढ़ ब्लाक के धान खरीदी केंद्र में तैयारी जोरों से किया गया है। और खरीदी केन्द प्रभारियों की ओर से खरीदी केन्द्रों में समुचित व्यवस्था की गई है।
ब्लाक बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव की धान खरीदी केंद्र के सोसायटी व्यवस्थापक राजेश आदित्या ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तैयारी पूर्ण कर ली गई । और एक दो किसानों ने टोकन कटा ली है। कल सुबह से धान खरीदी प्रारंभ हो जाएंगे। किसानों को पर्चा , आधार कार्य लेकर आना है। ताकि सही किसान की पहचान हो सके ।
क्या दर में सरकार खरीदेगा देखे सूची…