भटगांव
भटगांव:देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह पर्व अंचल में हर्ष के साथ मनाए गए….

भटगांव । देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह पर्व नगर भटगांव सहित ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष के साथ मनाए गए।
आज शाम को अभी घरों में दीप प्रज्वलित किया गया।और तुलसी की पूजा विधि विधान से किए गए साथ ही परंपरा के अनुसार आज गौ वंश की पूजा कर भोजन खिलाए यह रस्म खास कर ग्रामीण अंचलों में ज्यादातर देखा जाता है। और लोग बहुत ही हर्ष के साथ आज का दिन रोटी के पकवान के साथ चावल दाल खिलाकर गौ वंश की द्वारा परोसे गए केले की पत्ते में बचे भोजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है। मानना यह है कि इससे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।