
भटगांव। सलौनीकला धान खरीदी केन्द्र के फड प्रभारी नारायण चन्द्रा 31 दिसंबर के शाम 5 बजे से गायब हो गए है।
मामला प्रकाश में तब आए जब उसके पिता राधेश्याम चंद्रा और पत्नी कमलेश कुमारी चंद्रा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने पुलिस थाना भटगांव पहुंचे। और मीडिया को बताया कि नारायण चन्द्रा सलौनीकला धान खरीदी केंद्र में फंड प्रभारी के पद पर पदस्थ है। रोज की तरह नारायण 31दिसंबर 2024 को सुबह लगभग 8 बजे धान खरीदी पहुंचे थे और 5 बजे तक वहां देखा गया है। शाम 5 बजे के लगभग वे दिशा मैदान के लिए जाते दिख रहे है।

नारायण की पिता और पत्नी का कहना है कि वे 5 बजे के बाद से घर नहीं आए है। उन्हें आशंका हैं कि सोसाइटी की अधिकारी कर्मचारी , और एक जनप्रतिनिधि लोग कही अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए तो नहीं की है। नारायण की पत्नी ने आगे बताया कि उन्हें कुछ दिनों से अधिकारी कर्मचारी लोग बहुत परेशान कर रहे है। पुलिस जांच कर उचित कार्यवाही करें।
गुमशुदगी की मामला आए है जांच चल रहा है विजय ठाकुर एसडीओपी बिलाईगढ़