महासमुंदसारंगढ़ - बिलाईगढ़

भटगांव: ग्राम पंचायत बंदारी में सरपंच सचिव पर अधिकारी मेहरबान, गांव की विकास को लगा ग्रहण ,शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही , बिना काम कराए सरपंच सचिव ने कर लिए लाखों रुपए हजम…

भटगांव:-  जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत बंदारी की सरपंच-सचिव पर लाखों रुपए की गड़बड़ी करने की आरोप ग्रामीणों ने लगाई है। और जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों कि  माने तो ग्राम पंचायत बंदारी में सरपंच सचिव के द्वारा  विभिन्न विकास कार्यो में  भारी मात्रा में फजीर्वाड़ा किया गया है , और बिना कार्य कराए पूरा का पूरा राशि को सरपंच सचिव हजम कर गए है।

आपको बता दे  ग्राम पंचायत भवन रंग रोगन, ग्राम पंचायत भवन के सामने में मुरुम व डस्ट, साफ-सफाई में लापरवाही, मुक्तिधाम में मुरुम व डस्ट, आंतरिक मार्ग डस्ट एवं मुरुम, डस्ट, मार्ग शुद्धिकरण, जमगहन एवं विभिन्न मार्गों का शुद्धिकरण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, गौठान मरम्मत साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण के नाम पर फर्जीवाड़ा, गली, स्टेशनरी व पेपर बिल में भर्ष्टाचार  करने की आरोप है।

इन कार्यों में लीपापोती और शासन को चुना लगाए गए है_

-:  पंचायत भवन रंग रोगन 1,12,800/-रूपये कुल खर्च किया गया है लेकिन रंग रोगन हुआ हीं नहीं है.

-:  साफ-सफाई 1,20,000/- कुल रूपये खर्च किया गया है लेकिन गांव में आज तक साफ सफाई नहीं करवाया गया है.

-:  गौठान 2,80,973/-रुपये खर्च लेकिन आज पर्यन्त तक अपूर्ण .

-:  स्टेशनरी एवं पेपर बिल 39,400/- यह बिल भी विवादास्पद है.

-:  सार्वजनिक टायलेट 1,41,270/- आज पर्यन्त तक अपूर्ण.

-:  कोरोनाकाल सामग्री क्रय 1,56,600/- गांव वालो के अनुसार कोरोना काल में पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार का व्यय नहीं किया गया है.

-:  रोड़ मरम्मत, मुक्तिधाम एवं पंचायत भवन के सामने मुरुम एवं डस्ट 6,71,080/- उक्त व्यय राशि में न हीं रोड मरम्मत हुआ है न हीं मुरुम डस्ट गिराया गया है.

-: हरेली सहेली वृक्षरोपण 16,400/- उक्त व्यय में एक भी वृक्षारोपण गांव में नहीं किया गया है.

-:  मजदूरी भुगतान 9000/- बिना किसी कार्य के मजदूरी भुगतान का बिल बनाया गया है.

कुल 15,47,523/ उपरोक्त सभी कार्यों पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिससे समस्त ग्राम वासियो में भारी रोस व्याप्त है.

वही यह भी देखा गया की बोर एवं बोरिंग मरम्मत राशियों का बंदरबाट भी सरपच, सचिव के द्वारा किया गया है ग्राम पंचायत बंदारी में बोर एवं बोरिंग मरम्मत के लिए मुहल्ले-वासियों ने सरपंच सचिव को कई बार अवगत कराया गया एवं सुधार के लिए गुहार लगाई गई किन्तु उन लोगों के द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने एवं उपेक्षापूर्ण रवैया के कारण समस्त मुहल्लावासी मजबूर होकर सामूहिक राशि चंदा एकत्रित कर कई बार खर्च वहन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त कार्य हेतु भूतपूर्व सरपंच द्वारा 02 बोर पंप लगवाया गया था लेकिन वह भी अज्ञात है और वर्तमान सरपंच द्वारा अब तक (सन् 2021-2024 तक) कुल 4,66,900/- रुपये आहरण किया गया है। लेकिन किसी भी जगह में बोर सुविधा नहीं है एवं बोरिंगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है।

अतः पंचायत सरपंच-सचिव से उपरोक्त कार्य संबंध कारण में जानकारी मांगने पर गोलमटोल बात कर टाल दिया गया। जिसके कारण जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन दिया गया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया. 

अब सवाल उठ रहा है की प्रशासनिक कर्मचारी-अधिकारी कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं। आम जनमानस में यह चर्चा का विषय बन रहा है कि कहीं इन लोगों के बीच मिलीभगत का संदेह झलक रही है. ”

ग्राम वासियों का क्या कहना है ⇒ कई बार सरपंच, सचिव को रोड मरम्मत कार्य करवाने हेतु बोला गया लेकिन उनके द्वारा मरम्मत न करवाने के कारण नहर समिति के राशि से मरम्मत करवाया गया किन्तु सरपचं, सचिव द्वारा 49000/रूपये का फर्जी बिल बना कर पंचायत से पेसो का आहरण किया गया,,,

•पूर्णेश साहू अध्यक्ष नहर समिति,

• मुक्ति धाम के आस पास गड्डो को नजर रखते हुए पंचायत द्वारा समतली करण नहीं करवाने पर मेरे द्वारा अपने खेत के मिट्टी से समतलीकरण करवाया गया उसका भी सरपचं,सचिव द्वारा 30000/हजार रूपये का बिल बना कर पैसा का आहरण किया गया है.,,

•मोहन साहू ग्रामवासी बंदारी,

हमारे गांव में लम्बे समय से सरपचं, सचिव को बार बार बोलने पर भी हैंडपम्प का सुधार नहीं किया जा रहे था तभी सभी ग्राम वासी एकत्रित होकर चंदा करके हड़पम्प को बनवाएं है,,

  •दरसराम साहू ग्रामवासी बंदारी

वर्तमान में हमारे गांव में एक भी बोर नहीं है हेडपम्प का मरम्मत ग्राम वासियो द्वारा चंदा करके किया जाता है लेकिन पंचायत द्वारा 466900/ रुपयों का बोर, बोरिंग मरम्मत का पैसा आहरण किया गया है.

• देवेंद्र कुमार साहू ग्राम वासी बंदारी.

⇒सचिव बन रहा है अंजान , दिया गोलमोल जवाब—,,ग्राम पंचायत बंदारी में क्या क्या काम हुआ क्या पूर्ण है क्या अपूर्ण मेरे को नहीं पता सरपंच से पूछ लो,,   •किशन यादव, पंचायत सचिव बंदारी,

क्या कह रहे है सीईओ— ग्राम वासियों द्वारा उक्त सम्बन्ध में शिकायत पत्र देते है तो 15दिवस में जांच करवाकर, सत्यापन करवाकर उचित कार्यवाही की जावेगी,,

प्रतिक प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़,

IMG-20241117-WA0015
IMG-20211013-WA0029
Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
flex mix 23
0987 s m
IMG-20241117-WA0015 IMG-20211013-WA0029 Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 flex mix 23 0987 s m

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking