सारंगढ़ बिलाईगढ़। ऐतिहासिक बड़े भजन मेला का आज अंतिम दिन जुटेंगे लाखों श्रद्धालु..

सारंगढ़ बिलाईगढ़। आज बड़े भजन मेला के अंतिम दिन है। जहां आज श्रदालुओं का भीड़ लाखों में उमड़ने की संभावना है। देश के एक मात्र रामनामी समाज छत्तीसगढ़ में निवास रत है। जिसका इतिहास हजारों वर्षों से है। रामनामी समाज के महिला पुरुष अपने_ अपने पुरे अंग में राम _राम की गोदना लिखा रखे होते है। और हर वर्ष बड़े भजन मेला का आयोजन करते है। जिसमें रामनामी समुदाय सहित प्रदेश के अन्य समाज के लोग हर्ष उल्लास के साथ मेले में शामिल होकर मेले का आनंद और रामनाम की जाप करते है। साथ ही जहां रामनाम की मंदिर की स्थापन होते है वहां लोग पूजा कर अपने मनोकामना की कामना करते हैं।
इस वर्ष तीन दिवसीय बड़े भजन मेला का आयोजन जिले के। भरतपुर , मुड़पार , कुर्राहा में आयोजित की गई है। जहां लोग लाखों के संख्या श्रद्धा भक्ति के साथ पहुंच रहे है। और मेले के लुप्त उठा रहे है। लोगों को इस मेले का एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ता है ।क्योंकि यह मेला एक वर्ष में एक ही बार आयोजित की जाती है।
2026 में यहां होगा रामनामी भजन मेला —
नंदेली ,जैजैपुर ,जिला शक्ति में इस बार चंद्लीडीह के केंद्र का भजन मेला आयोजित होंगे..