भटगांव। लापता धान खरीदी केन्द्र प्रभारी देवनायरण चंद्रा को पुलिस ने बिलासपुर से सुरक्षित थाने लाकर सौंपा परिजनों को… फड़ प्रभारी चंद्रा ने कहा मुझे अपहरण किया था..

भटगांव – बिलाईगढ़ क्षेत्र के सलौनीकला में हुई गुमशुदगी के मामलें में भटगांव पुलिस ने गुमशुदा हुये देवनारायण चंद्रा को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया है और उनके साथ हुई घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।
भटगांव थाना से मिली जानकारी के मुताबिक देवनारायण चंद्रा अनूपपुर से स्वयं ट्रेन चढ़कर रात को बिलासपुर पहुँचा जहां से भटगांव पुलिस की टीम उन्हें सुरक्षित थाना लाया और उनके साथ हुई घटना से सम्बंधित पूछताछ कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं दूसरी ओर देवनारायण चंद्रा मीडिया के सामने आकर एक आप बीती घटना की जानकारी दी और कुछ लोंगों के द्वारा उन्हें अगुवा कर ले जाने का दावा किया। हालाँकि उनके अगुवा होने के दावे को मनगढंत की नजरों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
फिलहाल भटगांव पुलिस पूरे मामलें में देवनारायण चंद्रा का ब्यान लेकर आगे की कार्यवाही करते हुये जाँच शुरू कर दी है तांकि इस घटना की असल सच पानी की तरह साफ हो जाये और सच्चाई सामने आ सके.
ऐसे में अब देखना होगा कि देवनारायण चंद्रा की अगुवा होने के दावे मनगढंत है या इसके पीछे किसी अन्य व्यक्तियों का साजिस है।