प्रादेशिक खबर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ तथा ईसीसीई के तहत् बच्चों को किया जा रहा है सम्मानित

बलौदाबाजार,12 नवंबर 2024/राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को आंँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान के लिए दिवस मनाया जाएं। राज्य में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस तारतम्य में 9 नवंबर से 11 नवंबर के बीच प्राप्त कैलेंडर अनुसार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकस विभाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छे कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को उसके कार्यों व परिणामों को जनमानस के ध्यान में लाकर आंगनबाड़ी सेवाओं के प्रति सकरात्मक माहौल प्रदान करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर,माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया गया है।

सम्मानित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की निम्नानुसार है एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन से पंचायत खैरा से श्रीमती सुत्रिता बंजारे ,सावित्री धृतलहरे, श्रीमती सरिता पैंकरा एवं सहायिका में रीमती रामेष्वरी शर्मा गिरजा साहू, दुलारी पैंकरा ग्राम पंचायत तुरमा से आं.बा. कार्यकर्ता में श्रीमती चमेली साहू, राजेश प्रजापति, श्रीमती शांति साहू, श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती लक्ष्मीन पटेल तथा आंगनबाड़ी सहायिका में सोनाबाई पैंकरा, नंदनी बंजारे, चित्ररेखा साहू, शांता बंजारे, संतोषी पटेल सम्मानित किए गए। एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा से कार्यकर्ता में ममता चंचल हथनीपारा, दुर्गा पाटकर दीनदयाल उपाध्याय, शिवकुमारी वर्मा, रेशम मिरी, आशा सिन्हा, संगीता वर्मा, माया सिंह, सहोद्रा गर्ग, शैल बंजारे, श्रीमती टिकेश्वरी धु्रव दीपक आंगनबाड़ी सहायिका में कैलाश साहू, सीमा सोनवानी, मिथिला वर्मा, श्रीमती पुन्नी चर्तुवेदी, गनेशी सोनवानी, भुनेश्वरी, संती धु्रव, राही यादव, तिरिथ बाई साहू, चंपा वर्मा को सम्मिानित किए। एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदाबाजार श्रीमती रेवता, श्यामबती पूर्णिमा नीरूपमा, कला,जानकी नोनी लता टंडन, ललिता उहरयिा हेमिन गर्ग, लक्ष्मी बाई, शांति मांडले, बेला पाटले अनामिका धृतलहरे, निर्मा बाई सादव सुषीला भारद्वाज, मीना पैंकरा निरूपमा पैंकरा, मुध श्रेया , विर्मा वर्मा गंगोत्री । सहायिका में सहायिका में श्रीमती जना, कला आनंद मती रूखमणी, सावित्री डहररिया, श्यामकली धृतलहरे, अमरौतिन बाई डहरिया, उतरी कुर्रे, गंगा बाई, मनीशा बाई रात्रे इत्यादि सम्मानित किए गए है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जाटवर ने बताया कि आज 12 नवंबर से 13 नवंबर के मध्य प्रत्येक बाल विकास परियोजना स्तर पर सभी पर्यवेक्षक क्षेत्र की एक-एक कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं 14 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। राज्य स्तर पुरस्कार के लिए 09 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 9 सहायिकओं का नामांकन प्रेषित किया गया है विवरण निम्नानुसार है श्रीमती शशि, टंडन, दतान 6, श्रीमती रेवती वर्मा कुकुरदी 02, श्रीमती सुमन निराला, कुम्हारी 02, श्रीमती सुलोचना वर्मा, अकोली 02, श्रीमती श्वेता दुबे तुलसी क्र. 02, श्रीमती कौशिल्या साहू, मड़कड़ा 01, गायत्री साहू देवगांव तथा आंगनबाड़ी सहायिका में श्रीमती श्यामा मनहरे बलौदाबाजार केन्द्र 1 ब श्रीमती तेरस धीवर पलारी 3, श्रीमती धनेश्वरी साहू, मुण्डा 01, श्रीमती नर्मदा धु्रव, परसाडीह, श्रीमती गंगा वर्मा बनसांकरा 02, श्रीमती भुनेश्वरी यादव भड़ोरा, श्रीमती सरिता श्रीवास नया खर्वे 02 का नामांकन प्रेषित किया गया है।इसी प्रकार प्रत्येक बाल विकास परियोजना स्तर पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों का विभिन्न विधाओं पर दिनभर एक्टीविटी का आयोजन होगा। इसके साथ ही बच्चों के द्वारा इसका प्रदर्शन भी किया जा रहा है आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के द्वारा लगभग दो घंटे ईसीसीई एक्टीविटी का प्रदर्शन करना है उदाहरण स्वरूप बच्चों का नृत्य, बाल गीत, पेंटिंग, प्रहसन इत्यादि का बच्चों की रूचि व क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिससे पालक अपने बच्चों की मानसिक,शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, संाानात्मक एवं भाषाई विकास का स्वयं आंकलन कर रहे है। स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर इस कार्यक्रम में बच्चों के पालक स्थानीय विधायक एवं पंचायतीराज/नगरीय निकाय के सदस्यों आमंत्रित किया गया।

 

IMG-20241117-WA0015
IMG-20211013-WA0029
Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
flex mix 23
0987 s m
IMG-20241117-WA0015 IMG-20211013-WA0029 Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 flex mix 23 0987 s m

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking