बिलाईगढ़: शासकीय महाविद्यालय बिलाईगढ़ में हुआ स्वामी विवेकानंद वाचनालय का शुभारंभ…

बिलाईगढ़ : शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में वाचनालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात प्राचार्य डॉ उमाकांत मिश्र के द्वारा फीता काटकर तथा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तकालय एवं वाचनालय केवल छात्र- छात्राओं के लिए ही उपयोगी नहीं बल्कि यह सम्पूर्ण मानव जगत के समुचित विकास की आवश्यक कड़ी है। यह सोने की अंगूठी में हीरे के नग के समान है। पुस्तक वाचन से होने वाले लाभ पर चर्चा करते हुए अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों को साझा किया साथ ही विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए निरन्तर उपस्थित रहकर इसका लाभ उठाना चाहिए। उनके द्वारा व्यक्तिगत, संस्थागत, सरकारी और सार्वजनिक पुस्तकालय का परिचय छात्र-छात्राओं को विस्तार से कराया गया। इसके साथ ही वाचनालय का नाम ‘स्वामी विवेकानंद वाचनालय’ घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीवेंद्र कुमार राठौर (सहा. प्राध्या.), अन्नू केवरा (सहा. प्राध्या.) एवं अशोक मल्होत्रा (अतिथि लाइब्रेरियन) के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सहा प्राध्यापक सुनीता विक्रम कोशले, पंकज साहू, उमाशंकर भारद्वाज, तुलेश्वर सिंह ध्रुव, रंगनाथ यादव, दीपक कुमार कुर्रे, सुमन लता राठौर, दीपक पटेल, टीकाराम चौहान, नरेंद्र राकेश के साथ अन्य सभी प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे थे।