भटगांव
भटगांव:मंडी के अधिकारियों ने भटगांव में 23 क्विंटल अवैध धान जप्त किया..

भटगांव । 19 नवंबर 2024/अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश के पालन में मंगलवार को दोपहर में कृषि उपज मंडी समिति भटगांव के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा निरीक्षण के दौरान भटगांव निवासी माधव प्रसाद साहू पिता हरदयाल साहू के प्रतिष्ठान में 58.75 कट्टा वजन 23.50 क्विंटल अवैध धान भंडारण के रूप में पाया गया, जिसके विरुद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत धान को जब्त करने की कार्यवाही की गई।