सारंगढ़ - बिलाईगढ़

बिलाईगढ़: सांसद के निर्देश के बाद आबकारी विभाग आया हरकत में, महुआ शराब के साथ 2 आरोपियों को भेजा जेल…

बिलाईगढ़ ।  छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में बीते दिन रायगढ़ लोकसभा सासंद राधेश्याम राठिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी (दिशा) समिति की बैठक सारंगढ़ के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक की सह अध्यक्ष जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े भी उपस्थित थीं। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सभी विभागों की समीक्षा में विभागीय अधिकारियों के साथ क्रियान्वयन और प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से जानकारी देने के लिए उसके भावी रूपरेखा को लोकसभा सदस्यों के समक्ष रखा। सांसद राठिया ने बैठक में आबकारी अधिकारी को बिलाईगढ़ क्षेत्र में आ रही अवैध शराब के संबंध में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके बाद आबकारी विभाग हरकत में आया और अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

इन दोनो आरोपियों पर हुई कार्यवाही_आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक ने बताया कि आबकारी आयुक्त सहसचिव आर. संगीता तथा कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी सोनम नेताम के निर्देश पर ग्राम गाड़ापाली में दिलीप डहरिया को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब तथा 18 नाग प्लास्टिक डिब्बे में 270 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है और लाहन को मौके पर नष्ट भी किया गया है। वहीं दूसरा प्रकरण ग्राम धोबनीडीह निवासी रेशम खुटे को मोटरसाइकिल में अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 7.5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है इस प्रकार से कुल दोनों प्रकरणों में 25.5 लीटर शराब तथा अन्य सामान भी जप्त किया गया है और दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।

भटगांव और सरसीवा क्षेत्र में जारी है महुआ शराब बिक्री_

बता दे की बिलाईगढ़ विकासखंड के भटगांव और सरसीवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री का खेल जारी है गांव गांव में धड़ल्ले से शराब बिक्री हो रहा है इसकी वजह से सरकारी शराब दुकानों में शराब की बिक्री भी कम हो रहा है इसके साथ ही साथ युवा नशे का शिकार हो रहे हैं जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है ।

IMG-20241117-WA0015
IMG-20211013-WA0029
Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
flex mix 23
0987 s m
IMG-20241117-WA0015 IMG-20211013-WA0029 Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 flex mix 23 0987 s m

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking