सारंगढ़ - बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में राष्ट्रीय स्तर के मानक का मूल्यांकन(NQAS) संपन्न…

बिलाईगढ़ | NQAS (राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक एश्योरेंस ) स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं का राष्ट्रीय स्तर के मानक का मूल्यांकन है । कलेक्टर डॉ संजय कुमार कन्नौजे का पदभार ग्रहण करते ही जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उन्नयन करने के निर्देश दिए हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने लगातार पिछले कुछ महीने से जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को NQAS अनुरूप प्रशिक्षण आयोजित कर तैयारी कराएं हैं । जिला सलाहकार श्री कृष्ण पुरी गोस्वामी के निगरानी में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का NQAS अनुरूप उन्नयन का कार्य चल रहा है ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर का कार्य पूर्ण होने पर NQAS मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया । स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नामित राष्ट्रीय मूल्यांकन कर्ता डॉ मोहम्मद मसदुल हसन उस्मानी लखनऊ उत्तरप्रदेश डॉ जाकिया सैयाद के द्वारा 25और 26 अप्रेल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर का भ्रमण किया गया ओपीडी,आईपीडी प्रसव कक्ष, लैबोरेट्री, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सामान्य प्रशासन जैसे अहम शाखाओं का मूल्यांकन किया गया । मूल्यांकन के दौरान इन शाखाओं से संबंधित रजिस्टर्ड एवं रिकॉर्ड की जांच की गई एवं कार्यक्रमों से संबंधित शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ भर्ती मरीजों का इंटरव्यू लेकर भी स्वास्थ्य सेवाओं में दी जाने वाली गुणवत्ताओं का मूल्यांकन किया गया । मूल्यांकन के द्वारा हर्बल गार्डन, बीएमडब्ल्यू, फायर सेफ्टी, स्टोर रूम, जननी सुरक्षा योजना, मरीजों की परिवहन, मरीजों को दी जाने वाली पोषण आहार, पेयजल स्त्रोत, आईपीडी में भर्ती मरीजों के लिए बेड एवं बेडशीट, उनकी स्वच्छता, अलग-अलग दिवसों के लिए अलग-अलग रंगों की बेडशीट, प्रयोगशाला में की जाने वाली विभिन्न प्रकार की जांच एवं परीक्षण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में टीबी, कुष्ठ, नेत्र, मलेरिया, फाइलेरिया, NCD, दंत, कान नाक गला इत्यादि कार्यक्रमों से संबंधित प्रश्नों के साथ-साथ उनके रिकॉर्ड का भी अवलोकन कर मूल्यांकन टीम द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन भारत सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके कुछ दिन पश्चात परिणाम घोषित होंगे ।। NQAS मूल्यांकन कराने में डॉ सुरेश खुंटे बीएमओ बिलाईगढ़,श्री नंदलाल इजारदार डीपीएम, जिला लेखा प्रबंधक श्री मनोज साहू सहित जिला एवं विकास खंड स्तर पर कार्यरत विभिन्न शाखा जैसे चिरायु, कुष्ठ, टीबी, एड्स, नेत्र,एनआरसी, स्टोर इत्यादि शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों का सहयोग रहा ।

IMG-20241117-WA0015
IMG-20211013-WA0029
Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
flex mix 23
0987 s m
IMG-20241117-WA0015 IMG-20211013-WA0029 Screenshot_2024-11-25-17-16-16-45_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 flex mix 23 0987 s m

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking