भटगांव। होली पर्व के मद्देनजर पुलिस थाना भटगांव में शांति समिति की बैठक संपन्न… हुड़दंगियों की खैर नहीं..

भटगांव। तहसील भटगांव के पुलिस थाना परिसर में तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे और अंचल के जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों की विशेष उपस्थिति में होली पर्व को शान्ति पूर्ण मानने शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे ने लोगो से अपील की होली पर्व सौहाद्र और शांति पूर्ण मनाएंगे। शराब पीकर हुड़दंगबाजी नहीं करने व शराब पीकर दोपहिया वाहन न चलाने की आग्रह की ।

थाना प्रभारी ने आगे कहा कि जो व्यक्ति शहर सहित अंचल में हुड़दंग बाजी करेंगे उसके प्रति कानूनी कार्यवाही होगी। वहीं उपस्थित नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन, श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष सहदेव सिंह सिदार, तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, पत्रकार योगेश केशरवानी, गनपत बंजारे, रामदुलार साहू, उमाशंकर धीवर, सहित युवा नेता संजीव गुड्डा साहू, कमलेश कुर्रे, नेमीचंद केशरवानी, लक्ष्मण जोल्हे, व आस पास के सरपंच ,पार्षद गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।