भटगांव।वार्ड क्रमांक 01नगर पंचायत भटगांव के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी प्रवेश दुबे को मिल रहा जनसमर्थन ….

भटगांव। नगरीय निकाय की चुनावी सरगर्मी तेज है और प्रत्याशी अपने अपने वार्डो में जाकर जन समर्थन जुटा रहे है। नगर पंचायत भटगांव के पार्षद की हार्ड सीट की चर्चा नगर सहित ग्रामीण अंचल में है।
दरअसल नगर की वार्ड क्रमांक 01 हार्ड सीट माने जा रहे इसमें नगर के वर्तमान उपाध्यक्ष ,समाज सेवी वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रवेश दुबे निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान पर है। उनके समर्थक दिन रात उसे जिताने में जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। प्रवेश दुबे की बात की जाए तो कांग्रेस सरकार में अनेक जनहितैषी कार्य नगर में कराए है। जिसका लाभ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उठा रहे है। जिस प्रकार की चर्चा नगर पंचायत भटगांव की वार्ड क्रमांक 01 की हो रहे है। उससे जानकारी ये मिल रहा है कि प्रवेश दुबे को अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है।
बाहर हाल ये चुनाव है कुछ भी कहा नहीं जा सकते । और किसी प्रत्याशी को कमजोर नहीं समझना चाहिए जनता ही तय करता है आखिर वे अपना नेता किसे बनाना चाहते है।