बिलाईगढ़। गुमशुदा युवक की हत्या का आशंका, मामला बेंगपाली गांव का.

बिलाईगढ़। सरसिंवा थाना क्षेत्र के बेलादुला चौकी में एक गुमसुदगी का मामला सामने आया हैं। मामलें में गुमसुदगी को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा हैं। बताया जा रहा कि युवक अपने प्रेमिका से तकरीबन 3-5 बजे के बीच मिलने गया था। जिसके बाद से युवक लापता हो गया है। अब युवक के परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन युवक का कही पता नहीं चल रहा। वहीं ए भी बात सामने आई है कि युवक जहां युवती को मिलने गये थे वहाँ से महज 1-2 किलोमीटर की दूरी पर जंगल के बीच खून के धब्बे मिले हैं जिनसे युवक का हत्या होने के भी आशंका जाहिर की जा रही हैं। साथ ही खून के धब्बे लगे डंडे भी स्थल पर देखे गये है।
फिलहाल घटना की जानकारी के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय सहित बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर और डॉस्क्वायड कि टीम पहुँचकर मामलें की जाँच कर रही हैं। बहरहाल युवक की तलाश अब भी जारी हैं। पूरी जाँच के बाद ही खुलाशा हो पायेगा की युवक कहां है।