सारंगढ़ - बिलाईगढ़
बिलाईगढ़।जनपद पंचायत बिलाईगढ क्षेत्र 05 से महिमा अनिल श्रीवास कि दावेदारी, लोगो का मांगा समर्थन …

बिलाईगढ। जनपद पंचायत बिलाईगढ के क्षेत्र 05 से युवा शिक्षित समज सेवक अनिल श्रीवास (नगरदा ) कि पत्नि श्रीमति महिमा अनिल श्रीवास इस बार चुनावी मैदान मे नजर आयेगे। अनिल श्रीवास एक स्वच्छ छवि समजसेवी के रुप मे क्षेत्र मे जाने जाते है। और अंचल मे समाजिक गतिविधियों मे भागीदारी कर लोगो कि मदद् करते रहते है।
अनिल श्रीवास अपने पत्नि महिमा श्रीवास को जनपद पंचायत बिलाईगढ क्षेत्र 05 से चुनावी दंगल मे उतार रहे है। साथ ही क्षेत्र के जन मानस से अपील कि है कि इस बार जानत जनार्दन उन्हे आशीर्वाद दे। ताकि और सेवा सीधा शासन प्रशासन से जुड कर सके।