भटगांव। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफाईड हुआ आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बेलादुला..
भटगांव । नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और उपलब्धि प्राप्त हुआ हैं जो स्वास्थ्य की दिशा में सुधार को दर्शाता हैं।91.41% के साथ राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के साथ सर्टिफाईड हुआ आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बेलादुला सभी स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय मानको के अनुरूप तैयार किया जा रहा हैं इसी कड़ी में बिलाईगढ़ ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बेलादुला में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम 19 दिसंबर को जाँच की। कलेक्टर श्री धर्मेश साहू के निर्देशानुसार व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. के. वैष्णव के मार्गदर्शन में NQAS के लिए तैयारी किया गया था। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक टीम में आये डॉ रामसमुझ चौधरी ,एवं श्रीमती रंजीता ब्यूरा ने 91.41 प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर मानक प्रदान की। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बेलादुला को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
जिला NQAS सलाहकार श्री कृष्ण पूरी गोस्वामी द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाइयां व शुभकामनायें दी।
मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आदरणीय CMHO सर, DPM सर, DAM सर, जिला नोडल गोस्वामी सर, BMO के विभिन्न शाखा प्रभारी,BAM ,BDM,फार्मशिष्ट , समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रभारी/नोडल को आभार व्यक्त किये।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलादुला से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नयना नवीन, आर एच ओ नागेश्वरी साहू, आर एच ओ अश्वनी साहू एवं सी एच सी बिलाईगढ़ से BAM लकेश्वर बघेल,आशुतोष भारद्वाज BDM,फार्मशिष्ट ओमशंकर बनारसी पी एच सी गोपालपुर से आर एम ए जी पी चंद्रा, एस पी चंद्रा, ओ ए ओ हरीश वर्मा, फार्माशिष्ट के के रात्रे,अशोक बंजारे,एल एच वी हीरा घृतलहरे, , धरम साहू, रजनी साहू एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी खगेश्वर साहू, प्रेमप्रकाश साहू, दीपिका बर्भव, मनोज भारद्वाज, डालिका साहू एवं सभी मितानीन का विशेष योगदान रहा ।