भटगांव
भटगांव: तीन दिवसीय गुरुघासीदास बाबा जयंती समारोह एवं सतनाम संदेश मेला ग्राम दूरुग में 28 दिसम्बर से..

भटगांव । समीपस्थ ग्राम पंचायत दुरुग में तीन दिवसीय गुरुघासीदास बाबा जयंती समारोह एवं सतनाम संदेश मेला ग्राम दूरुग का आयोजन रखा गया है। जयंती एवं सतनाम संदेश मेला का शुभारंभ 18 दिसंबर 2024 को होंगे और 30 दिसंबर2024 को समाप्त होगा।
इस आयोजन में आयोजन समिति ने पंथी , मंगल भजन गायन वादक , कलाकारों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे है। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन रखे है। ग्राम पंचायत दुरुग गिरसा मुख्य मार्ग से दक्षिण दिशा में महज 5 किलो मीटर की दूरी पर है